जबलपुर-
कलेक्टर
इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट
में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नंदनी
मरावी, श्री
संजय यादव सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम से संबंधित अधिकारी उपस्थित
थे। बैठक में नल-जल योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के अंतर्गत जल जीवन मिशन में
प्रशासकीय स्वीकृति पर चर्चा की गई। जिसमें सिविल, मैकेनिकल व जल निगम से संबंधित थे।
समूह जल प्रदाय योजना में पायली, पड़रिया, जबलपुर ग्रामीण, छीताखुदरी
अंतर्गत 1 हजार 238 ग्रामों में जल प्रदाय करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कहा गया कि हर घर में नल के माध्यम से जल सुनिश्चित करने की योजना है
जिसमें जहां-जहां भी अभी पेयजल नहीं पहुंच रहा है। वहां पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित
करें। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मैकैनिकल की समस्या को
उठाते हुए कहा कि मोटर जल जाने पर समय पर मशीन लगायें और सही ढंग से लगायें। जल
जीवन योजना अंतर्गत उपकरणों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें कहीं भी गुणवत्ताहीन
उपकरण न लगायें। बिजली के बिल के संबंध में बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि नल से
जल प्रदाय योजना अंतर्गत बिजली का बिल पंचायत को देना होगा। इस दौरान जल निगम की
बैठककर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटैक वेल, ओव्हरहेड टैंक, पाइपलाइन के साथ
नल कनेक्शन समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन और जल निगम के
कार्यों को लेकर हर ब्लाक में संबंधित अधिकारी, विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
करें और समस्याओं का समाधान निकालें। कलेक्टर ने ईईपीएचई को निर्देश दिये कि कार्य
में लापरवाही करने वाले जितने भी ठेकेदार हैं उनके टर्मिनेशन की जानकारी उन्हें
प्रदान करें। साथ ही कहा कि जिले में अधिकांश जगह पहले बोर किया जा चुका है किन्तु
उनमें पानी को लेकर कुछ समस्यायें हैं अत: फिर से नये बोर करने की कार्यवाही
सुनिश्चित करें। हर स्कूल में भी पानी पहुंचे इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित
किये जायें।