जबलपुर, 02
सितम्बर 2022
केन्द्रीय
इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज सुबह सर्किट
हाउस में जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बरगी परियोजना, जल संसाधन विभाग, खनिज विभाग एवं
चुटका परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे। जल संसाधन की समीक्षा के दौरान उन्होंने
वृहद मध्यम व लघु परियोजनाओं की समीक्षा के साथ नर्मदा घाटी विकास अंतर्गत नवीन
परियोजनाओं के स्वरूप एवं लाभान्वित क्षेत्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से नर्मदा नदी में बनने वाले बसनिया परियोजना के संबंध
में चर्चा कर डूब क्षेत्र में आने वाले गांव तथा कमांड क्षेत्र में आने वाले गांवों
की जानकारी ली गई। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बसनिया परियोजना के
अंतर्गत मंडला के 18 तथा डिंडौरी के 13 गांव डूब क्षेत्र में आयेंगे। कमांड एरिया
में 42 गांव लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने हलौन परियोजना के नहरों की
स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि जल संसाधन विभाग ने बहुत से काम करने हैं लेकिन
इसमें किसानों के हित के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना है। इस दौरान जबलपुर
जिले में कुंडम तहसील अंतर्गत छीता खुदरी जलाशय के साथ-साथ अन्य जलाशयों के बारे
में जानकारी लेकर समूह नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान माइनिंग
से संबंधित चर्चा करते हुए क्षेत्र औद्योगिक विकास पर जोर दिया।