सत्यनारायण सिह राजपूत की रिपोर्ट
मेगा रक्तदान शिविर:-
जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बुधवार 7 सितम्बर को आयोजित किये जा रहे "मेगा रक्तदान शिविर" को उत्सव की तरह मनाया जायेगा। मेगा रक्तदान शिविर के तहत शहर के प्रमुख बारह स्थानों पर आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविरों की रक्तदान करने वालों के स्वागत में आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी। इन्हें लाल और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया जायेगा तथा प्रवेश द्वार पर रंगोली भी डाली जायेगी।
उक्त जानकारी आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में संपन्न हुई रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नियुक्त रक्तदान शिविर के प्रभारी अधिकारी तथा रक्तदान शिविर के आयोजन स्थल से संबंधित संस्था के प्रभारियों की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि सभी 12 रक्तदान शिविरों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जायेंगे। रक्तदान करने वाले व्यक्ति सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकेंगे तथा मेगा रक्तदान शिविर को लेकर बनाये जा रहे हैशटेग पर टेग भी कर सकेंगे। रक्तदान करने वालों के बांह में लाल रिबन बांधा जायेगा तथा रक्तदान के तुरंत बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश संस्था प्रभारी एवं शिविर प्रभारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि शिविर स्थलों पर रक्तदान करने वालों के लिए बैठने के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किये जायें। रक्तदान शिविरों में पर्याप्त संख्या में रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करने की जरूरत भी उन्होंने बताई। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान शिविरों में ब्लड कलेक्शन टीम के अलावा मेडिकल टीम भी पूरे समय मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि मेगा रक्तदान शिविर का भव्य शुभारंभ मानस भवन में होगा। मेगा रक्तदान शिविर मानस भवन सहित शहर में 12 स्थानों आयोजित किये जायेंगे। मानस भवन के अलावा इन स्थानों में रक्त दान शिविर लगाये जायेंगे, नगर निगम, हाईकोर्ट बार कौंसिल, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय साउथ सिविल लाईन, सेंट अलॉयसियस कॉलेज सदर, बड़ेरिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज, गुजराती मंडल सामुदायिक भवन तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल शामिल है। इस शिविरों में मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय विक्टोरिया एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय का चिकित्सीय स्टॉफ, पैरा मेडिकल स्टॉफ की टीम अपनी सेवायें प्रदान करेंगी।
बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार मेगा शिविर के अंतर्गत सभी रक्तदान शिविरों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई जायेगी तथा इस पर रक्तदान की ताजा स्थिति की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश धीरावाणी एवं सौरभ बड़ेरिया, बलदीप सिंह मैनी, मेगा रक्तदान शिविर के समन्वयक डॉ. सुनील मिश्रा, मेडीकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. चनपुरिया एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे।