न्यूनतम राशन वितरण करने वाली उचित मूल्य दुकानों को निलंबित करने के निर्देश - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

न्यूनतम राशन वितरण करने वाली उचित मूल्य दुकानों को निलंबित करने के निर्देश

  



जबलपुर-

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानो की समीक्षा की गई। , जिसमे आज अगस्त का 50 प्रतिशत से कम राशन वितरण करने वाली दुकानों को आगामी 03 दिवस में वितरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए  तथा ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर न्यूनतम वितरण करने वाली उचित मूल्य दुकानों को निलंबित करने के निर्देश दिये तथा 50 प्रतिशत की श्रेणी में अन्य दुकानो की विस्तृत जांच के निर्देश खाद्य विभाग को दिए गए ।कलेक्टर के आदेश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बक़ाई द्वारा सुमित प्रा.उप.सह.भंडार 3316025 (ओमती क्षेत्र)  , माँ भवानी उप सह भंडार 3316077 (ओमती )मयूर प्रा उप सह भंडार 3316159  (गोहलपुर) , एवं कमला नेहरू नगर सह साख समिति द्वारा संचालित दुकान 3316001 (कोतवाली) को निलंबित कर दिया है, हितग्राहियों को राशन वितरण की सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक ऊक्त दुकानो को क्रमशः 3316024 , 3316078 , 3316160 एवं 3316002 में संलग्न कर दिया गया है।

Pages