कृषि कार्य के दौरान बिजली के करंट से मृतक के वारसान को 4 लाख 4 हजार की सहायता राशि मंजूर - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

कृषि कार्य के दौरान बिजली के करंट से मृतक के वारसान को 4 लाख 4 हजार की सहायता राशि मंजूर

  


जबलपुर-

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पाटन तहसील के ग्राम ब्यौहारी पड़रिया के 25 वर्षीय दीपक बर्मन की कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत 4 लाख 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह सहायता मृतक दीपक बर्मन के वारसान दिब्बू बर्मन को प्रदान करने कलेक्टर ने निर्देश दिया है।

      स्वीकृत सहायता राशि में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना से 4 लाख रूपये और अंत्योष्टि अनुदान सहायता के रूप में 4 हजार रूपये शामिल हैं। 

Pages