जबलपुर-
निजी
क्षेत्र की कंपनियों और संस्थाओं में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के
उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला के आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई
है।
जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के
अनुसार जनपद पंचायत पाटन में रोजगार मेला शुक्रवार 9 सितंबर को, जनपद
पंचायत पनागर में शनिवार 10 सितंबर को तथा जनपद पंचायत कुंडम में रोजगार मेला
सोमवार 12 सितम्बर को आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत सिहोरा में रोजगार मेला
मंगलवार 13 सितम्बर को, जनपद पंचायत शहपुरा में बुधवार 14
सितम्बर को, जनपद पंचायत मझौली में गुरुवार 15
सितम्बर को और जनपद पंचायत जबलपुर के हाईस्कूल बरगी में रोजगार मेला शुक्रवार 16
सितंबर को आयोजित होगा।
रोजगार मेला में हैदराबाद की निजी क्षेत्र
की कंपनी कैपस्टन फेसिलिटीज मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर
भर्ती की जायेगी। रोजगार मेला और भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर
0761-2973033 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।