जनसुनवाई में 112 आवेदन प्राप्त हुये - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

जनसुनवाई में 112 आवेदन प्राप्त हुये

  







जबलपुर-

कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी.ने आज जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से 112 आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें। उन्होंने स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर प्रकरणों का निराकरण किया। आज इलाज के लिए आर्थिक सहायता, पट्‌टा देने बावत, धोखाधड़ी कर संपत्ति अपने नाम करने, अवैध कब्जा, खाद्यान्न सुनिश्चित कराने, राशन कार्ड, ग्रेज्युटी भुगतान, मकान का नामांतरण, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाने, सहारा इंडिया से जमा राशि वापस दिलाने, अतिक्रमण हटाने, मारपीट व लड़ाई झगड़ा, मकान गिरने पर सहायता, आवास योजना का लाभ देने आदि से संबंधित आवेदन थे।

जनसुनवाई में गोरखपुर निवासी मंजूलता कोरी के आवेदन पर तत्काल ही कल्याणी पेंशन स्वीकृत कर बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उनके दोनों बच्चों को शासकीय स्कूल में भर्ती कराने को कहा। कलेक्टर ने उनकी परिस्थिति पर रेडक्रॉस सोसायटी से 3 हजार रुपये स्वीकृत किये। इसी प्रकार सत्येंद्र सेंगर को अनाथ बच्ची के पालन पोषण के लिए 2 हजार रुपये स्वीकृत किये। बाजनामठ निवासी विजय, बबली, बंटी सिंह के नि:शक्तता पर तत्काल ही उनके खाता खोलने के साथ मानसिक विकलांग पेंशन स्वीकृत कराने को कहा और निरामय योजना से जोड़ने के लिए उनके स्वास्थ्य बीमा कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उन्हें भी रेडक्रॉस सोसायटी से 5 हजार रुपये की सहायता प्रदान की। संबल योजना अंतर्गत अनीता सिंह चंदेल ने अपने पति की मृत्यु पर अनुगृह सहायता के लिए आवेदन  की जिसकी जांच में पाया गया की 31 जनवरी को उसकी अनुगृह सहायता स्वीकृत किया जा चुका है। अब शीघ्र ही उसके खाते में राशि पहुंचा दी जायेगी।

 कलेक्टर इलैयाराजा ने जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता से निराकरण करने के लिए कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Pages