जबलपुर-
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल
जबलपुर में परिरूद्ध 12 बंदी मूर्तिकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित (ईको फ्रेंडली)
गणपति की मूर्तियाँ निर्मित की गईं हैं। जेल के बंदियों द्वारा निर्मित गणेश भगवान
की मिट्टी की मूर्तियों को जेल गेट के बाहर लगे स्टॉल से खरीदा जा सकता है। जेल
अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि इन गणेश प्रतिमाओं की खास बात यह है कि इन्हें
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी एवं गोबर से निर्मित किया गया है तथा इन
मूर्तियों में तुलसी जी के बीजों को समाहित किया गया है। ’’स्वस्थम्
जयते फाउंडेशन’’ की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती शोभना बिलैया
ने केन्द्रीय जेल के बंदियों द्वारा निर्मित 251 गणेश प्रतिमाओं को क्रय कर आमजनों
में निःशुल्क वितरित किया हैं।