जबलपुर-
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज एम.एम. इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने व निरंतर प्रगति के लिए अटल टिंगरिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने गांधी लैब रोबोटिक्स लैब व तरणताल का निरीक्षण किया एवं रिबिन काटकर अटल लैब का उद्घाटन किया। कलेक्टर ने महापुरूषों के शानदार विचारों की सराहना की और अटल लैब की स्थापना के लिए बधाई दी। उनके द्वारा इस लैब पर विशेष प्रकाश डाला गया और छात्रों की रोबोटिक्स विज्ञान इलेक्ट्रोनिक्स और सेंसर के शैक्षिक किट का उपयोग करने तथा प्रतियोगिता में अद्यतन सुविधाओं का उपयोग करने की पेशकश की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर श्री सुबाशु गुप्ता, एकेडेमिक डायरेक्टर श्रीमती स्वप्ना गुप्ता व प्रिन्सिपल श्रीमती दिशा नागदेव सहित सभी टीचर्स व स्टूडेंट्स उपस्थित थे।