आईटीआई में प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड एवं च्वाइस फिलिंग आज से - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

आईटीआई में प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड एवं च्वाइस फिलिंग आज से

  



जबलपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश वर्ष 2022 के सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) राउंड हेतु च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 27 अगस्त से 30 तक चलेगी। संचालक कौशल विकास संचालनालय भोपाल के अनुसार आवदेक एमपी ऑनलाइन के द्वारा सीएलसी राउंड हेतु च्वाइन फिलिंग उक्त अवधि में कर सकेंगे। आवेदकों को 29 अगस्त को सीएलसी रांउड में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आवेदकों की उपस्थिति के आधार पर एमपी ऑनलाइन द्वारा मेरिट सूची 30 अगस्त को जारी की जायेगी। आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश 30 अगस्त को ही दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण सूची के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश एक सितंबर को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। कौशल विकास संचालनालय द्वारा वर्ष 2022 में 23 नये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ किया किया गया है।

जिसमें नलखेड़ा जिला आगर मालवा, जवारा जिला रतलाम, पिपलौदा जिला रतलाम, उदयगढ़ जिला अलीराजपुर, कट्टीवाड़ा जिला अलीराजपुर, सांवरे जिला इंदौर, पंधाना जिला खंडवा, सेगांव जिला खरगौन, शाहनगर जिला पन्ना, पलेरा जिला टीकमगढ़, कुंडम जिला जबलपुर, रीठी जिला कटनी, धनोरा जिला सिवनी, नटेरन जिला विदिशा, कुरवाई जिला विदिशा, ग्यारसपुर जिला विदिशा, हनुमना जिला रीवा, नई गाढ़ी जिला रीवा, रामपुर बघेलान जिला सतना, नागोद जिला सतना, पहाड़गढ़ जिला मुरैना, बामोरी जिला गुना, मुंगावली जिला अशोकनगर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं।

Pages