जबलपुर-
रिक्शा चालक श्री राजेश मंडल ने बच्चे को कंधे पर लेकर रिक्शा चालन के समाचार पर जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी, महिला बाल विकास और सीडब्ल्यूसी द्वारा त्वरित संज्ञान लिया। श्री राजेश मंडल को नवीन वस्त्र, खिलौने, भोजन और 10 हजार रुपये की नकद सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गई। परामर्श दाता से लगातार काउंसलिंग कराई जा रही है, बच्चों और परिवार को रैन बसेरा में आश्रय दिया गया है। जिला प्रशासन बच्चों और उनके परिवार की सुरक्षा और देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है।