कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

 



जबलपुर-

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जबलपुर एवं कटनी जिले के समस्त डीलर एवं कृषकों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा संचालित ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (डी.बी.टी.) वर्ष 2022-23 में यंत्रों के क्रय करने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं। सहायक यंत्री, कृषि अभियांत्रिकी ने कहा है कि जिन कृषकों द्वारा पूर्व में यंत्रों के लिए आवेदन किये गये थे तथा जिन पात्र हितग्राहियों का नाम पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं, उन प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेज पोर्टल अनुसार निर्धारित समयावधि में संबंधित कार्यालय में डीलर या कृषक द्वारा स्वयं प्रस्तुत करें। जिससे उक्त कार्यालय द्वारा क्रय स्वीकृति जारी की जा सके। समयावधि में वांछनीय आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड न होने की स्थिति में प्रकरण स्वत: निरस्त होने पर संबंधित डीलर एवं कृषक स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9425469228, 9827214586, 9479538046, 9754827733 पर संपर्क किया जा सकता है।

Pages