कुपवाड़ा में सैन्य कैंप में भीषण आग, जवान झुल - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

कुपवाड़ा में सैन्य कैंप में भीषण आग, जवान झुल


 


उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार की शाम सेना के कैंप में लगी भीषण आग में एक जवान झुलस गया। तीन निर्माण, दो वाहन और कई तेल के टैंकर के जलकर राख हो गए। घटना के बाद आस-पास के इलाकों से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


 

घटना शाम छह बजे की है। आग लगने के साथ ही आर्मी कैंप में स्थापित तेल भंडारों को उसने अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते कैंप में आस-पास के इलाकों में भी आग फैल गई। इसमें तीन निर्माण जल गए। दो वाहन भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। 

तेल टैंकर में आग लगने से सैन्य कैंप में लोगों को आग लगने वाले स्थान से दूर रहने की सलाह दी गई थी। इस बीच सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैन्य कैंप में सीआरपीएफ के जवान भी रह रहे हैं। 

शाम को एक सीआरपीएफ कर्मी के हाथ से केरोसिन तेल का केन गिर गया। पास में ही जल रहे स्टोव के चलते इसमें आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।


Pages