जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 5 से 7 मार्च को मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने इस अवधि में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। कश्मीर में 5 मार्च सुबह से ही हल्की बारिश शुरू होने की आशंका है, जो अगले दो दिन तक जारी रह सकती है। बुधवार को कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पुंछ, राजोरी, बनिहाल, बटोत और भद्रवाह के अलावा कश्मीर के गुलमर्ग, सोनामर्ग, बारामुला, कुपवाड़ा और लद्दाख के द्रास सब डिवीजन में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा जम्मू डिवीजन और कश्मीर के कई हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम खराब रहने की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार पड़ सकती है। इसके अलावा बर्फबारी के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हो सकती है। कई निचले इलाकों में भारी जलभराव हो सकता है। इस बीच मंगलवार को मौसम साफ रहने से तापमान में उछाल आया। जम्मू में दिन का तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का तापमान 23.9 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
स्थान न्यूनतम तापमान
लेह माइनस 6.3
गुलमर्ग माइनस 3.5
पहलगाम माइनस 2.0
श्रीनगर 1.8
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पुंछ, राजोरी, बनिहाल, बटोत और भद्रवाह के अलावा कश्मीर के गुलमर्ग, सोनामर्ग, बारामुला, कुपवाड़ा और लद्दाख के द्रास सब डिवीजन में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा जम्मू डिवीजन और कश्मीर के कई हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम खराब रहने की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार पड़ सकती है। इसके अलावा बर्फबारी के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हो सकती है। कई निचले इलाकों में भारी जलभराव हो सकता है। इस बीच मंगलवार को मौसम साफ रहने से तापमान में उछाल आया। जम्मू में दिन का तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का तापमान 23.9 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
स्थान न्यूनतम तापमान
लेह माइनस 6.3
गुलमर्ग माइनस 3.5
पहलगाम माइनस 2.0
श्रीनगर 1.8