पतलीकूहल में मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की अफवाह ने पुलिस को खूब दौड़ाया। अफवाह फैलने पर पतलीकूहल थाने की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा कि एक किसान खेतों में कंटीली झाड़ियों को जला रहा है। जिसमें धुआं निकल रहा है। इसके साथ कुछ दूरी पर बिजली के पोल के तार से भी धमाके की आवाज हुई थी। मामला मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे का है।
अफवाह फैल गई कि पतलीकूहल के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। यहां धमाके की आवाज सुनाई दी है और धुआं निकल रहा है। सूचना पुलिस को दी गई। पतलीकूहल थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि एक किसान अपने खेतों में झाड़ियां जला रहा था। इसके पास ही बिजली की लाइन गुजर रही थी।
बिजली के तार के जलने के कारण बिजली के पोल पर लगे उपकरणों के फटने से वहां धमाके की आवाज हुई। जिस समय यह घटना हुई, उसी समय वहां से एक छोटा हेलीकॉप्टर गुजर रहा था। लोगों ने समझा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सोमवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की अफवाह फैली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। धमाके की आवाज बिजली के पोल पर हुई थी।