कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने आज मुजफ्फरनगर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने आज मुजफ्फरनगर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


 


मुजफ्फरनगर जिले में तितावी क्षेत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बघरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची हैं। बघरा कृषि विज्ञान केंद्र ने सूबे में मृदा हेल्थ कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पाया है। 


 

बुधवार को राज्यपाल मेरठ हवाई पट्टी से कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुईं। यहां सबसे पहले मंसूरपुर के गांव बोपाडा में पहुंचीं। जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह बघरा कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगी और जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और फिर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। 

राज्यपाल के दौरे को लेकर जिले के अधिकारी रात से ही बघरा व जागाहेड़ी में डेरा डाले हुए थे। जागाहेड़ी तालाब की साफ-सफाई व प्राइमरी स्कूल प्रथम एवं द्वितीय में रंग रोगन तथा दीवारों पर स्लोगन का कार्य किया गया। जागाहेड़ी बस अड्डे पर सड़क के गड्ढों को भर दिया गया। 

बघरा ब्लॉक के साथ अन्य ब्लॉकों के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। राज्यपाल के जिले में आगमन को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किए गए हैं।

सड़क किनारे का नाला करा दिया बंद 
राज्यपाल जिन मार्गों से गुजरीं वहां पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को काटकर मिट्टी के ढेरों को जेसीबी से समतल कर दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के सामने दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है।

नवोदय विद्यालय की दीवार के पास नाले को मिट्टी से पाट दिया गया है। यहां पर पार्किंग बनाई जाएगी। नाले को बंद करने से गांव की जल निकासी बाधित हो जाएगी। बघरा स्टैंड के दुकानदारों का कहना था कि यदि नाले को नहीं खोला गया तो जलभराव की समस्या हो जाएगी।


Pages