कोरोनावायरसः नोएडा के सभी 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, दिल्ली वाले पीड़ित की पार्टी में गए थे - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

कोरोनावायरसः नोएडा के सभी 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, दिल्ली वाले पीड़ित की पार्टी में गए थे


 


कोरोना वायरस का कहर ऐसा है कि अब तक पॉजिटिव मिले मरीजों और संदिग्धों के संपर्क में आए लोगों की भी तलाश की जाने लगी है। इस बीच नोएडा के उन छह लोगों के लिए अच्छी खबर है जो दिल्ली वाले कोरोनावायरस से संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे। इन सभी छह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है।
इन सभी छह लोगों को निगरानी में रखा गया था जब से ये लोग कोरोनावायरस से संक्रमित युवक के घर आयोजित एक पार्टी में गए थे। इन सभी के रिपोर्ट आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि डीएम बीएन सिंह का कहना है कि इन्हें 14 दिन के लिए अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।

जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि नोएडा के छह लोगों की रिपोर्ट भले ही निगेटिव आई हो लेकिन 14 दिन तक इन लोगों को बिल्कुल अलग अपने घर में रहना होगा। 14 दिनों में अगर इनके अंदर वायरस के लक्षण विकसित होते हैं तो इनकी दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि लोगों को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।

बीएन सिंह ने ये भी कहा कि प्रशासन ने किसी स्कूल को बंद को बंद करने के आदेश नहीं दिए हैं। मंगलवार को एक स्कूल जरूर बंद कर दिया गया था जब उसके कुछ छात्रों की दिल्लीवाले कोरोनावायरस संक्रमित के संपर्क में आने की बात सामने आई थी। सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया कि हमने स्कूल को सफाई के लिए बंद किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देश में छह पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं। सोमवार को दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 3000 को पार कर चुका था। इसमें चीन में ही 2912 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक विश्वभर में इस वायरस से 80,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


Pages