उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार को पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया है।
इससे पहले उसपर लगा दुष्कर्म का आरोप भी सिद्ध हो चुका है और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। मालूम हो कि जिस युवती के साथ दुष्कर्म के दोष में सेंगर जेल की सजा काट रहा है, उसके पिता की 9 अप्रैल, 2018 को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में पीड़िता की कार पर ट्रक से जानलेवा टक्कर मारने की घटना में पीड़िता की दो चाचियों की मौत हो गई थी और वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप कर मामले की सुनवाई को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर किया था।
सेंगर को वर्ष 2017 में उन्नाव की पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक महिला और एक अन्य पुरुष को भी आरोपी बनाया गया था। इस घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी।