बड़ी कामयाबी! पीडीडीयू जंक्शन से साड़ी के बंडल में छिपाकर ले जाई जा रही 15 करोड़ का ड्रग्स जब्त - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

बड़ी कामयाबी! पीडीडीयू जंक्शन से साड़ी के बंडल में छिपाकर ले जाई जा रही 15 करोड़ का ड्रग्स जब्त


 


राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी यूनिट की टीम को बड़ी सफलता मिली है। सूचना पर डीआरआई ने मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से 15 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया। टीम के हाथ 3 तस्कर भी लगे हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया।


 

डीआरआई की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली कि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से ड्रग्स का जखीरा मलेशिया के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तत्काल डीआरआई की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची, और ट्रेन की चेकिंग करने लगी। काफी देर की चेकिंग के बाद जो हाथ लगा, उसे देखकर तो एकबारगी यकीन करना मुश्किल था।

डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियास निवासी कोल्लम, केरल एवं विमल राज व जमुना खान निवासीगण शिवगंगा, तमिलनाडु के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ड्रग्स सिंथेटिक ड्रग्स है जिसे केमिकल एक्सपर्ट ही बना सकते हैं।


Pages