निर्वाचक नामावली का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करायें- संभागायुक्त श्री वर्मा - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

निर्वाचक नामावली का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करायें- संभागायुक्त श्री वर्मा

 

कमिश्नर श्री वर्मा ने ली संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक

जबलपुर-

संभागायुक्‍त श्री अभय वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर संभाग के सभी जिला कलेक्‍टरों को निर्वाचक नामावली संबंधी सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने के निेर्देश दिये है। उन्‍होनें कलेक्‍टरों से कहा कि मतदान केन्‍द्र जाकर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें तथा रैम्प आदि सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लें। साथ ही मतदान केन्द्रों के नाम, स्थल और अन्य परिवर्तन संबंधी प्रस्‍ताव समय पर निर्वाचन आयोग को भेंजे। आयुक्त श्री वर्मा ने ये निर्देश आज वीडियो कॉनफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को दिये। बैठक में संभागीय राजस्व उपायुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।

        संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करायें तथा जिन राजस्व अधिकारियों के लंबित प्रकरणों की प्रगति कम है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा में छिंदवाड़ा और डिण्डौरी जिलों में अच्छी प्रगति पाये जाने पर इन जिलों के कलेक्टर को बधाई देते हुये प्रशंसा पत्र जारी करने और अन्य जिलों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने नजूल के प्रकरणों में भी बेहतर प्रगति पाये जाने वाले जिलों के राजस्व अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देने और कम प्रगति वाले जिलों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये तथा विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र के लिये परेशान नहीं होना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को पट्टे प्रदाय करें और पोर्टल पर जानकारी अपग्रेड करें।





       संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि सभी कलेक्टर वर्षाकाल के दौरान सतर्क रहे और किसी प्रकार की घटना की जानकारी मिलते ही गृह विभाग के अधिकारी से संपर्क कर व्यवस्था बनायें। अतिवर्षा की स्थिति में पीड़ितों के राहत की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिये कि लोकायुक्त, ई.ओ.ई ओ डब्ल्यू और विभिन्न आयोगों के पत्रों को टी.एल.में मार्क करके रखें और ऐसे पत्रों के जवाब समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय जांच के प्रकरणों को भी निर्धारित समय सीमा में निराकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीयन, ई-केवायसी, आधार लिंक बैंक खाते, डीबीटी सक्रिय खाते आदि की जानकारी प्राप्त की और भुगतान के लिये लंबित हितग्राही महिलाओं को राशि का भुगतान कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये अनुग्रह सहायता राशि और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सहकारिता विभाग के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं के नेशनल डाटा आपरेशन, पैक्स पुनर्गठन व कम्प्यूटराईजेशन और पैक्स संस्थाओं में सहायक समिति प्रबंधकों से समिति प्रबंधकों को भर्ती करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत उद्यमियों की बैठक आयोजित कर उनका पंजीयन कराने और अधिक से अधिक वैकेंसी क्रियेट कराने के निर्देश दिये जिससे अधिक से अधिक युवा हितग्राही लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सीएम राईज स्कूलों के लिये भूमि आवंटन के शेष प्रकरणों का भी शीघ्रता से निराकरण करने और वनभूमि में वनाधिकार पट्टे प्रदाय करने के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये।

Pages