जबलपुर-
कलेक्टर डॉ.
इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनाओं की
समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में नये स्वरुप में त्रिपुरी चौक को
विकसित करने,अंधमूक
चौक से मेडीकल होते हुये एल.आई.सी. कार्यालय तक तैयार की जाने वाली सड़क के दोंनों
ओर सड़क पर पड़े मलवे आदि को हटाने के निर्देश दिये। जिससे सड़क पर वाहनों की
आवाजाही पर कोई बाधा उत्पन्न न हों। कलेक्टर ने कार्य पूर्ण करने की समयसीमा का विशेष ध्यान रखे
जाने एवं पोल शिफ्टिंग का कार्य एमपीईबी के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने के
निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि त्रिपुरी चौक पर अतिक्रमण की बाधाओं के
निराकरण हेतु गोरखपुर एस.डी.एम. के साथ साइट विजिट किया जाये। त्रिपुरी जैसे बड़े चौराहे के लिये आकर्षक
डेवलमेंट प्लान तैयार कर उसे मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल
म.प्र. से एप्रूव कराकर विकसित करें।
स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की जा रही आई. टी .पार्क रोड़ को समयसीमा
में पूर्ण करने के हर संभव प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया। जिसमें पोल
शिफ्टिंग हेतु म.प्र.पू.वि.वि.कं.लि. के अधिकारियों के साथ संयुक्त क्षेत्र भ्रमण
कर त्वरित निर्णय लिये जायें। नवरात्र पर्व के दौरान धीमी कार्यगति में तेजी लाने
के दिशानिर्देश प्रदान किये।
स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजनाओँ पर आकर्षक लैण्डस्केपिंग प्लान
तैयार करने एवं लंबे समय तक रखरखाव हेतु विस्तृत प्लान तैयार किये जाने के निर्देश
प्रदान किये।
स्मार्ट रोड फेस 3 में जिन स्थानों पर अंडर ग्राउंड
इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किए जाने के एवं पोल व इलेक्ट्रिक लाइन हटाए जाने की
आवश्यकता हैl इस
कार्य हेतु कल एमपीईबी अधिकारियों के साथ जॉइंट विजिट कर समस्याओं का निराकरण किया
जाये।
स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा तैयार की जा रही घमापुर रांझी रोड़ पर गोपाल
मंदिर के पास कलवर्ट निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण को नगर निगम एवं रांझी
एसडीएम के साथ मिलकर तत्काल हटाने की कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है ।
कलेक्टर ने कहा कि 24x7 जल प्रदाय परियोजना में ए.बी.डी.
क्षेत्र में नवीन पाइप लाइन से कनेक्शन प्रदान करने के लिये नगर निगम की जल विभाग
की टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करायें एवं प्रतिदिन की प्रगति से अवगत
कराया जाये। बैठक में श्रीमति निधि सिंह राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जबलपुर स्मार्ट
सिटी, श्री
कमलेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री श्री बाहुबली जैन, श्री अनुज अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी, श्री अनिकेत
गौरिया, सहायक
यंत्री, श्री
कविश मिश्रा, सहा.
यंत्री, श्री
अर्पित नेमा, असिस्टेंट
अर्बन प्लानर, श्री
अभिलाष पाण्डेय, उपयंत्री,श्री विक्रांत
सक्सेना, उपयंत्री, श्री निशांत
मिश्रा, उपयंत्री
विद्युत एवं सिविल कार्य हेतु अधिकृत पी.डी.एम.सी. एजेंसी के टीम लीडर श्री आशीष
तिवारी सहित परियोजनाओँ के कान्ट्रेक्टर उपस्थित रहे।