डिंडोरी के जिला आपूर्ति अधिकारी निलंबित - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

डिंडोरी के जिला आपूर्ति अधिकारी निलंबित

 


जबलपुर-

     कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने डिंडोरी के जिला आपूर्ति अधिकारी श्री टी.आर. अहिरवार को शासकीय कार्यों में निरंतर उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि  श्री अहिरवार के डिंडोरी जिले में पदस्थापना उपरांत खाद्यान्न उठाव एवं वितरण के कार्य में अत्यधिक गिरावट आई है ,अन्य विभागीय कार्यों में भी प्रगति संतोषजनक नहीं है, हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने हेतु कोई ठोस पहल नहीं की गई है। श्री अहिरवार को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उनके के कार्यों में कुछ सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है, अतः उनके कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के निय


3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आते हैं ।अतः उपरोक्त गंभीर कदाचरण के फलस्वरूप श्री टी आर अहिरवार को कलेक्टर डिंडोरी के प्रस्ताव के आधार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Pages