जबलपुर-
जिले
में एक से तीस सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ आज कलेक्टर डॉ इलैयाराजा
टी ने रेलवे सराय इंदिरा मार्केट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम से किया।
इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से बात की, उन्हें खिलौने प्रदान किये
तथा फल एवं टाफियां वितरित की।
राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ पर आयोजित इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अरुणा संजय साहू ने की। जिला कार्यक्रम
अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम एल मेहरा भी इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर के आंगनबाड़ी
केन्द्र पहुंचने पर बच्चों ने उनका गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। जल्दी ही बच्चे
उनसे घुलमिल गये और बातें भी कीं।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कार्यक्रम में चार
लाड़लियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसके साथ ही तीन कुपोषित
बच्चों को पोषण किट सौंपी गई। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत रेलवे सराय स्थित इस
आंगनवाड़ी केंद्र को दिये गये आकर्षक स्वरूप तथा यहां बच्चों के लिये उपलब्ध कराई गई
सुविधाओं का अवलोकन भी किया कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने किया। उन्होंने इसके लिये समाज
सेवी आदित्य शर्मा एवं पंकज गौतम की सराहना की तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर भी लगाया गया। जिसमें डॉ कमलेश शर्मा द्वारा 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
की गई।
डॉ.
इलैयाराजा ने एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना में सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं सक्षम नागरिकों
से आंगनबाड़ी केन्द्रों के समग्र विकास में सहभागी बनने का तथा एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र
को गोद लेकर बच्चों की जरूरत के मुताबिक सुविधायें जुटाने का आग्रह किया। इस अवसर पर
उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होने का अनुरोध
समाजसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों से किया।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ ने
बताया कि रेलवे सराय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ ही जिले
में आज गुरुवार से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो गई। उन्होंने बताया कि पोषण माह
के अंतर्गत जिले के सभी 2 हजार 483 आंगनवाड़ियों में बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य से
सबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।