जबलपुर-
जिले
के ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पांच ग्राम रोजगार
सहायकों को जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रोत्साहन राशि प्रदान की। आयुष्मान
कार्ड बनाने पर ग्राम रोजगार सहायकों को प्रति कार्ड 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी
जाती है।
जिला
पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने सर्वाधिक आयुष्मान
कार्ड बनाने पर जिन पांच ग्राम रोजगार सहायकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया उनमें
जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत मोहास के रोजगार सहायक सुबोध शर्मा द्वारा 491,
मझौली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुकुरू के उदयराम रेल द्वारा 339, कुंडम जनपद पंचायत
की ग्राम पंचायत बघराजी के सुनील विश्वकर्मा द्वारा 310, पाटन जनपद पंचायत की ग्राम
आरछा के सतीश साहू द्वारा 296 तथा बरगी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सालीवाड़ा के रोजगार
सहायक निकेश तिवारी द्वारा 266 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।