"एक शाम बुजुर्गों के नाम" - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

"एक शाम बुजुर्गों के नाम"





जबलपुर - "माँ भारती संस्था" के तत्वावधान में एक शाम बुजुर्गों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वृद्ध आश्रम में वृद्धों के मध्य किया गया। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग सदस्यों ने श्लोक,लोक,फिल्मी गीत,भजन,नृत्य आदि प्रस्तुत किए।

आयोजन संयोजक एवं माँ भारती अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने बताया कि बुजुर्ग हमारे समाज के दिशा दर्शक हैं और बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति का प्रतीक है,इनके जीवन के विविध अनुभव का लाभ हम सबको लेना चाहिए।

समारोह में श्री जयंत टेंभरे,मनोज जैन,सचिव सुषमा बजाज,कोषाध्यक्ष उत्का साहू ने बुजुर्गों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया,कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश पाठक प्रवीण ने मां भारती संस्था की सेवामई और रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला,इस अवसर पर बुजुर्ग और समिति के सदस्यों ने ज्योति जैन का उनके जन्मोत्सव पर अभिनंदन किया,समारोह के समापन पर संस्था द्वारा बुजुर्गों को उनके मनपसंद व्यंजन परोसे गए

इस अवसर पर सुशीला साहू, उर्मिला साहू,मंजू वर्मा,नेहा सीरवानी,डॉ नीतू खरे,सविता श्रीवास्तव,नीलम साहू,पुष्पा केसरी,हेमा ठाकुर,वैशाली टेमरे,साधना दुबे,जी पी दुबे,नीतू पटेल,नंदिनी पटेल,के एल बुधरानी,अतुल चौरसिया,राजेश माहेश्वरी,पंकज जैन,शैलेश गौरहार,संतोष पॉल,सारिका माधावी,बरखा गुप्ता,स्मृति जैन, सीमा राजपूत,ममता जोगलेकर,एकता साहू, रिचा दुबे,सुखवर्षा सहगल,धारण जैन,अनुष्का जैन,सोनू जैन आदि की उपस्तिथि सराहनीय रही ।

Pages