पितृपक्ष में रानीकमलापति-गया-रानी कमलापति के मध्य 7 स्पेशल ट्रेन चलेंगी - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

पितृपक्ष में रानीकमलापति-गया-रानी कमलापति के मध्य 7 स्पेशल ट्रेन चलेंगी




जबलपुर  - रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी तारतम्य में पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.09.2022 (शुक्रवार), 14.09.2022 (बुधवार), 19.09.2023 (सोमवार) एवं 24.09.2022 (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और  अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01660 गया से रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.09.2022 (सोमवार), 17.09.2022 (शनिवार) एवं 22.09.2022 (गुरुवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा,गंजबासौदा,बीना,सागर,दमोह,कटनी,मैहर,सतना,मानिकपुर,प्रयागराज छिवकी,मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,सासाराम,डेहरी-ऑनसोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

Pages