हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष बिफर गया और कोरोनावायरस को लेकर सदन से वाकआउट कर लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के के जवाब से पहले विपक्ष चर्चा चाहता था। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार पर नई परंपराओं को शुरू करने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पहले नियम 67 पर चर्चा होनी चाहिए फिर मुख्यमंत्री का जवाब आए। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस के नोटिस से पहले सीएम ऑफिस से जवाब देने का अनुरोध आया है, इसलिए सीएम पहले अपनी बात कहेंगे। कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस दौरान सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक भी हुई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन मरीज संदिग्ध मरीज आए हैं। कांगड़ा जिला के दो लोग टांडा अस्पताल में दाखिल हैं। दोनों इटली से लौटे हैं। वहीं आईजीएमसी शिमला में एक मरीज दाखिल है जो साउथ कोरिया से आया है। तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
सीएम ने कहा कि आज भी सरकार उच्च स्तरीय मीटिंग करेगी। सीएम ने कहा कि हिमाचल में तीन अस्पतालों में विशेष तौर पर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए विचार किया जा रहा है। सीएम ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मरीजों की रिपोर्ट आने तक सनसनी ना फैलाएं।