लड़की से मिलने गुजरात से राजस्थान पहुंचा युवक, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो किया वायरल - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

लड़की से मिलने गुजरात से राजस्थान पहुंचा युवक, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो किया वायरल


राजस्थान में सरपंच के पति और दबंगों द्वारा गुजरात के एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मामला 29 फरवरी का है। रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक सरपंच के पति समेत कुछ दबंगों ने एक युवक को पहले तो निर्वस्त्र कर पीटा फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


 

सोमवार शाम वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला युवक राजस्थान के एक गांव की किसी युवती से फोन पर बात करता था।

युवक उससे मिलने के लिए गुजरात से राजस्थान आया था। जब वो गांव की तरफ जा रहा था तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी प्रवीण कोली ने बताया कि 29 फरवरी की शाम वह रानीवाड़ा का तरफ जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया।

पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की फिर उसे गांव ले गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वहां उसे रस्सी से बांध दिया और निर्वस्त्र कर उसकी लाठियों से पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Pages