जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई


जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने के अभी तक छह मामले सामने आ चुके हैं।


 

पर्यटक का पहला नमूना शनिवार को लिया गया था, जो नकारात्मक पाया गया था लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई और दूसरा नमूना लिया गया। इसकी जांच में सोमवार को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि क्योंकि रिपोर्ट बार-बार अलग आ रही थी, इसलिए नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ (एनआईवी) भेजा गया था।

भारत में सोमवार को घातक कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए थे।

इनमें से एक दिल्ली और एक हैदराबाद में सामने आया था। सरकार ने संक्रमण का पता लगाने और उसे रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई तेज कर दी है। दुनियाभर में इससे 3,100 लोगों की जान जा चुकी है।


Pages