दिल्ली में फरवरी के अंतिम सप्ताह में तीन दिनों तक हुई हिंसा में अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले जीटीबी अस्पताल में 44 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें 28 लोगों को 24 और 25 फरवरी को ब्रॉड डेड लाया गया था। बाकी 16 घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। लोग अस्पताल पर उपचार न मिलने के आरोप लगा रहे हैं।
उपराज्यपाल करेंगे चार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज दिन में हिंसा प्रभावित खजूरी, बृजपुरी, यमुना विहार और गोकुलपुरी का दौरा करेंगे। वह पहले भी कुछ दंगा प्रभावति इलाकों का दौरा कर चुके हैं।
एनएसयूआई कर रहा हिंसा के विरोध में प्रदर्शन
कांग्रेस की छात्र इकाई के सदस्यों ने आज दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला है। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।