अब तक करीब 16 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

अब तक करीब 16 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई





02:45 PM, 04-MAR-2020

दिल्ली में 88 संदिग्धों की होगी जांच


दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के सम्पर्क में आए 88 लोगों की पहचान की गई है, उन सभी की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के सदस्यों को वायरस से आपात स्थिति की तरह निपटने के लिए कहा गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मास्क की कमी नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो लेडी हार्डिंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में भी कोरोनावायरस जांच प्रयोगशाला बनाई जाएगी।



 


केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं


कोरोनावायरस मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।  कोरोनावायरस पर मेरे नेतृत्व में कार्यबल का गठन हुआ है, सभी संबंधित पक्ष इसका हिस्सा होंगे।




02:02 PM, 04-MAR-2020

छह जिलों के कलेक्टर को एहतिहाती बचाव उपाय करने के निर्देश


जयपुर में कोरोनावायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान सरकार ने छह जिलों के कलेक्टर व मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं कि उन उन जगहों पर एतिहाती उपाय किए जाएं जहां एक इतालवी पर्यटक दल गया था। इस दल के एक सदस्य में कोरोनावायरस पाजिटिव आया है। इतालवी दल 21 फरवरी से 28 फरवरी के दौरान इन जिलों में गया था और अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस दल द्वारा इस्तेमाल किए गए कमरों व बस आदि को भी विसंक्रमित करें। ये निर्देश जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व झुंझुनू के जिला कलेक्टरों व स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए हैं।



01:59 PM, 04-MAR-2020

अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि करोनोवायरस का संक्रमण थूक से भी फैलता है। थूके गए जगह से एक मीटर की दूरी तक इस वायरस से संक्रमण फैल सकता है।


01:22 PM, 04-MAR-2020

पति-पत्नी सहित 16 इटालियन पर्यटकों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव


भारत में घूमने के लिए इटली के 21 पर्यटकों में से पति पत्नी सहित 16 लोगों की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब इन सभी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। फ़िलहाल ये सभी लोग आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में हैं। मंगलवार को इन लोगों के सेंपल लिए गए थे। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। वह बतौर ड्राइवर इन लोगों के साथ था। अब कुल मिलाकर 17 लोगों को कोरोनावायरस होने की पुष्टि हो गई है। इटालियन समूह में 13 महिलाएं और 8 पुरुष हैं। 



12:53 PM, 04-MAR-2020

पॉजिटिव घोषित करने से पहले 2 बार टेस्ट: हर्षवर्धन


स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 14 इतालवी नागरिक, जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी। आगरा में कोरोनावायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, निगम अधिकारियों से मुलाकात की, उनसे अस्पतालों में अलगाव वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया। पॉजिटिव घोषित करने से पहले 2 बार टेस्ट किया जा रहा है।



12:31 PM, 04-MAR-2020

मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा- नड्डा


कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने का एलान करने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा कि मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करूंगा। नड्डा ने ट्वीट कहा कि दुनिया कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस से जूझ रही है। देश और चिकित्सा जगत संयुक्त रूप से इसके प्रसार को रोकने के प्रयास कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
 



 


 






 







12:16 PM, 04-MAR-2020

इटली से आए 21 पर्यटकों में से 14 संदिग्ध


इटली के दिल्ली आए 21 पर्यटकों में 14 लोगों में कोरोनावायरस के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं। आगे की जांच के लिए इनके सैंपल भेजे जा रहे हैं। फिलहाल इन्हें दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी के क्वारंटाइन सुविधा केंद्र में रखा गया है।
 



 





 




 


11:58 AM, 04-MAR-2020

हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज, सदन में बोले सीएम


हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष कोरोना वायरस को लेकर सदन से वाकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। कांगड़ा जिला के दो लोग टांडा अस्पताल में दाखिल हैं। दोनों इटली से लौटे हैं। वहीं आईजीएमसी शिमला में एक मरीज दाखिल है जो साउथ कोरिया से आया है। तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।




11:43 AM, 04-MAR-2020

मास्क लगाकर संसद पहुंचीं सांसद


बजट सत्र के दौरान संसद में भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं।
 



 





 


11:38 AM, 04-MAR-2020

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंंने कोरोनावयरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने दुनिया भर के विशेषज्ञों से कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है।

 


11:36 AM, 04-MAR-2020

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायस का कोई सकारात्मक मामला नहीं आया है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाह न फैलाएं और न मानें। अब तक, कोई भी एंटी-वायरल दवा उपलब्ध नहीं है। हर जिले में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं और हर अस्पताल में 10 अतिरिक्त बेड हैं।
 



 


 






 







11:31 AM, 04-MAR-2020

दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक


कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधन और तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कोरोनोवायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, विदेशों से आने वाले लोगों की वजह से हमारे देश में समस्या हुई है।
 



 





 



 






11:27 AM, 04-MAR-2020

कर्नाटक के सीएम ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की


कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद लोगों में डर को कम करने की कोशिश करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं। हमने सारी व्यवस्था कर दी है। कर्नाटक के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी बुधवार को लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।




09:40 AM, 04-MAR-2020

नोएडा में छह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव


नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच निगेटिव पाई गई है। हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में अलग-थलग रहने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि अगर उनमें कोविड-19 के लक्षण नजर आते हैं तो उनके नमूनों की फिर से जांच की जाएगी। नोएडा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जिन लोगों के नमूने लिए थे उनमें एक दंपति और 12 वर्ष का उनका बेटा, एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल थे। ये छह लोग दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा दी गई पार्टी के दौरान उसके संपर्क में आ गए थे। इस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने आज फिर साफ किया है कि स्कूल बंद करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है।
 




 





 






09:38 AM, 04-MAR-2020

आज होगी उच्चस्तरीय बैठक


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोनावयरस के फैलते कहर को लेकर प्रबंधन और तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
 



 





 






06:56 AM, 04-MAR-2020

तिब्बती स्कूलों में आठवीं कक्षा तक दो महीने का अवकाश घोषित


कोरोनावायरस के खौफ के चलते निर्वासित तिब्बत सरकार की ओर से संचालित तिब्बती चिल्ड्रन विलेज्स (टीसीवी) ने अपने देश भर में संचालित सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दो महीने की छुट्टी दे दी है। सर्दियों की दो माह की छुट्टियों के बाद मंगलवार को टीसीवी के स्कूल खुलने थे। निर्वासित तिब्बत सरकार के कल्याण अधिकारी कुंगा सेरिंग ने बताया कि इन छुट्टियों में बच्चे तिब्बत, भूटान, थाइलैंड समेत कई देशों में चले जाते हैं ऐसे में एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। हिमाचल में टीसीवी के पांच स्कूल हैं। चार कांगड़ा जिले और एक मंडी के चौंतड़ा में है।



05:21 AM, 04-MAR-2020

अमेरिका में अब तक नौ लोगों की मौत 


अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। वहीं 27 लोग इससे संक्रमित है और 236 लोगों को निगरानी में रखा गया है। मरने वालों में सबसे ज्यादा किंग काउंटी शहर से हैं यहां आठ लोगों की मौत हुई है।



03:36 AM, 04-MAR-2020

विश्व बैंक समूह करेगा मदद


विश्व बैंक समूह कोरोनावायरस (covid19) प्रकोप के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों का सामना करने वाले देशों के लिए तत्काल सहायता में 12 बिलियन डॉलर  प्रदान करेगा। इस पैकेज में आपातकालीन वित्तपोषण, नीति सलाह और तकनीकी सहायता भी शामिल होगी।




03:24 AM, 04-MAR-2020

ओलंपिक खेल टलने का खतरा


कोरोना के चलते जापान में 2020 में प्रस्तावित ओलंपिक और पैराओलंपिक गेम्स टल सकते हैं। जापानी मंत्री सेइको हाशिमोतो ने संसदीय समिति को बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से हुए अनुबंध के मुताबिक इन खेलों को रद्द करने का अधिकार समिति को तभी है जब हम 2020 में आयोजित न कर सकें। ऐसे में इन खेलों को इस साल के अंत में कराया जा सकता है। फिलहाल 24 जुलाई से खेल प्रस्तावित है।




03:24 AM, 04-MAR-2020

इटली के पर्यटक की पत्नी भी पॉजिटिव, 24 निगरानी में


जयपुर में इलाज करवा रहे इटली के संक्रमित पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब उसका सैंपल पुणे भेजा गया है। इस बीच, इस पर्यटक के साथ आए 21 अन्य लोगों सहित बस ड्राइवर, कंडक्टर और टूरिस्ट गाइड को संदिग्ध मानते हुए आईटीबीपी के छाबला सेंटर में रखा गया है। इटली के पॉजिटिव मरीज का जयपुर के एसएमएस अस्पताल से इलाज चल रहा है।




03:23 AM, 04-MAR-2020

भारतीय नौसेना ने मिलन 2020 अभ्यास स्थगित किया


भारतीय नौसेना ने 18 मार्च को विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले अभ्यास 2020 को स्थगित कर दिया है। इसमें करीब 40 देशों को भाग लेना था।




03:22 AM, 04-MAR-2020

ईरान ने कोरोना के खिलाफ उतारी फौज, आठ फीसदी सांसद चपेट में


ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में सशस्त्र सेनाओं की मदद ली जाएगी। खामनेई ने कहा कि सेना स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम करेगी और इस वायरस को दूसरे लोगों में पहुंचने से रोकने की कोशिश करेगी। सरकार की योजना है कि तीन लाख सैनिकों और स्वयंसेवकों को इस काम पर लगाने की है। यहां की 290 सदस्यीय संसद मजलिस में 23 या आठ फीसदी सांसद वायरस की चपेट में हैं।




03:22 AM, 04-MAR-2020

ब्रिटेन में भी सेना तैयार


ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि किसी भी खराब स्थिति में, लोक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सेना, पुलिस की मदद करने के लिए तैयार है। सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी एक खास योजना तैयार की है और इसे बैटल प्लान नाम दिया है। इस योजना में चेतावनी दी गई है कि यह हो सकता है कि देश के कर्मचारियों का कुल पांचवा हिस्सा कोरोना के चलते काम पर नहीं पहुंचे।




12:52 AM, 04-MAR-2020

दिल्ली के होटल में ठहरे तीन भारतीय और इटली के 21 नागरिकों की जांच 


सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के एक होटल में ठहरे 24 लोगों को एहतियातन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप में भेजा गया है। इनमें से तीन भारतीय हैं, जबकि 21 इटली के रहने वाले हैं। इन सभी की चिकित्सा जांच का परिणाम बुधवार को आएगा। ये सभी लोग दो सप्ताह से भारत में थे। फिलहाल ये लोग वसंत कुंज के एक होटल में ठहरे हुए थे। इनमें 13 महिलाएं और 8 पुरुष हैं। तीन गाइड पुरुष हैं। इन सभी लोगों को केंद्र सरकार ने आईटीबीपी के सेंटर में भेजा गया है। यहां पर इनके सैंपल ले लिए गए हैं। बुधवार तक यह तय हो जाएगा कि इन्हें क्वारंटाइन केंद्र में रखा जाए या नहीं। सैंपल की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह पता चलेगा कि ये लोग आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में 14 दिन के लिए रहेंगे या अपने घरों को लौट जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें आरएमएल अस्पताल में भेजा जा सकता है।




12:51 AM, 04-MAR-2020

चंडीगढ़ में दो संदिग्ध मरीज


मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में भी कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें से एक सेक्टर 20 निवासी 29 वर्षीय युवक जबकि दूसरा सेक्टर 50 निवासी 30 वर्षीय युवक है। दोनों हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे हैं। दोनों को पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही दोनों के नमूने जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेज दिए हैं। उधर, एक ही दिन में चंडीगढ़ में दो संदिग्ध मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पीजीआई के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को सर्दी और जुकाम की शिकायत है। दोनों युवकों को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 




12:51 AM, 04-MAR-2020

कोरोनावायरस को लेकर बैठक


कैबिनेट सचिव ने कोरोनावायरस की ताजा स्थिति, एहतियात और उपाय को लेकर बैठक बुलाई। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीती सूदन, संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, निदेशक पी रवीन्द्रन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कोरोना वायरस से निबटने के लिए किए जाने वाले उपायों के लिए लगातार संवेदनशील हैं। सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार इस मामले में ताजा स्थिति को देखते हुए कोई बड़ा कदम उठा सकती है।




12:50 AM, 04-MAR-2020

ईरान से लौटा सैन्य अधिकारी अस्पताल में भर्ती


ईरान की राजधानी तेहरान से हफ्ते भर पहले भारत लौटे 32 वर्षीय सैन्य अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में इंदौर में नजदीकी महू छावनी के सैन्य अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया गया। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के जिला प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया ने बताया कि 32 साल के सैन्य अधिकारी के स्वास्थ्य की महू छावनी के सैन्य अस्पताल में जांच की गई है। उन्होंने गले में खराश की शिकायत की है। सिसोदिया ने बताया कि सैन्य अधिकारी तेहरान से 25 फरवरी को भारत लौटे थे। उनकी हालत ठीक है। उन्हें महू के सैन्य अस्पताल में सावधानी के तौर पर अलग वॉर्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। 




12:50 AM, 04-MAR-2020

टीवी, एफएम चैनल यात्रा परामर्श और जागरूकता संदेश के प्रचार करें 


सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी निजी रेडियो और टीवी चैनलों से कहा कि वे चीन में कोरोनावायरस तथा इसके कुछ अन्य देशों में प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श का पर्याप्त प्रचार करें। 




12:49 AM, 04-MAR-2020

लगातार बज रही है कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर पर घंटी


मौसम बदल रहा है। कुछ दिन पहले दिल्ली समेत देश दूसरे हिस्से में बारिश भी हुई। इससे सर्दी जुकाम की लोगों में शिकायतें बढ़ी हैं। लोग डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रहे हैं, लेकिन लगे हाथ केंद्र सरकार द्वारा जारी केन्द्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर भी कॉल कर रहे हैं। आलम यह है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी यह हेल्प लइन लगातार व्यस्त आ रही है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि लोगों में वायरस का भय बढ़ रहा है। सामान्य बुखार, खांसी को लेकर भी लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे हैं। इसके कारण हेल्पलाइन लगातार व्यस्त जा रही है। जबकि अभी भारत में कोरोना वायरस इस तरह से खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंचा है।




12:48 AM, 04-MAR-2020

इंडिगो चालक दल के चार सदस्य निगरानी में


इंडिगो ने कहा- कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री के साथ 20 फरवरी को दुबई-बंगलूरू उड़ान में मौजूद चालक दल के चार सदस्यों को दो मार्च से उनके घरों में निगरानी में रखा गया है। 

 



12:47 AM, 04-MAR-2020

एयर इंडिया ने कहा- 25 फरवरी की उड़ान वाले यात्री कराएं जांच


एयर इंडिया ने 25 फरवरी को विएना-दिल्ली उड़ान के यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने को कहा है। इस विमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने यात्रा की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस यात्री के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद एयर इंडिया का निर्देश आया है। 




12:47 AM, 04-MAR-2020

हयात रिजेंसी में संक्रमित व्यक्ति ने किया था डिनर 


दिल्ली में संक्रमित मिला व्यक्ति हयात रिजेंसी में डिनर किया था। हयात रिजेंसी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति ने 28 फरवरी को होटल के ला पियाज्जा रेस्टोरेंट में डिनर किया था। जो भी कर्मचारी उस दिन रेस्टोरेंट में मौजूद था उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन (अलग-थलग) के लिए कहा गया है। साथ ही होटल ने यहां आने वालों और बाहर जाने वालों का शारीरिक तापमान मापने के लिए भी व्यवस्था की है। 




12:46 AM, 04-MAR-2020

दिल्ली सरकार भी अलर्ट 


मनीष सिसोदिया ने कहा- सीएम की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग हुई है। सरकार इस बात को संज्ञान में रख रही है कि कोरोनावायरस के मामले दिल्ली में आने लगे हैं। दिल्ली में अभी एक केस आया है। अबतक कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं बना है फिर भी इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम और केंद्र सरकार इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। दोनों मिलकर जो भी मुमकिन होगा करेंगे। कोरोनावायरस के परीक्षण की सुविधा सिर्फ 13 जगहों पर ही उपलब्ध है, हम कोशिश करेंगे कि यहां भी जांच सुविधा उपलब्ध हो। 




12:45 AM, 04-MAR-2020

घर से काम करेंगे ट्विटर कर्मी


ट्विटर ने दुनिया भर में तैनात अपने कर्मचारियों को घातक कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए सोमवार से घर से ही काम करने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अबतक 3,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने संक्रमण से प्रभावित देशों में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। सोमवार के ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर की मानव संसाधन प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने कहा, हम विश्व स्तर पर सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 




12:44 AM, 04-MAR-2020

इरान में अबतक 77 की मौत 


एएफपी के मुताबिक, इरान में 11 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया है। 




12:43 AM, 04-MAR-2020

तेलंगाना में 45 लोगों का परीक्षण


तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने हैदराबाद में कहा, अब तक राज्य में कोरोना वायरस से प्रभावित एक भी व्यक्ति नहीं मिला है सिवाए उस व्यक्ति के जो दुबई से लौटा है। उसके संपर्क में आए 88 लोगों की पहचान की गई है। इनमें से 45 का परीक्षण हो रहा है। 




12:41 AM, 04-MAR-2020

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- घबराने की जरूरत नहीं


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमनेCOVID-19 नोवेल कोरोनवायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दें।




12:37 AM, 04-MAR-2020

केजरीवाल ने बुलाई बैठक


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और सरकारी अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों को लेकर मंगलवार अपराह्न तीन बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक मामले की सोमवार को पुष्टि होने के बाद यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव विजय कुमार देव और स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे और सरकार को तैयारियों के बारे में बताएंगे।




12:36 AM, 04-MAR-2020

नोएडा में 1,000 कंपनियों को अलर्ट जारी


कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोनावायरस अलर्ट का नोटिस दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां हैं।




12:35 AM, 04-MAR-2020

राजस्थान में सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक


जयपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित एक मरीज के पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। गहलोत ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बीमारी को लेकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण नजर आए तो उसकी पूरी स्क्रीनिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोरोनावायरस को लेकर जनता में किसी तरह का भय न हो। विभाग पूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि स्क्रीनिंग से लेकर इलाज में भी कोई कमी नहीं आए।




12:34 AM, 04-MAR-2020

आगरा में छह लोगों में लक्षण 


आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखे हैं। सोमवार को परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। मंगलवार को रिपोर्ट में वायरस के लक्षण मिले। आगरा निवासी जूता कारोबारी दो भाई अपने दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे हैं। सोमवार को दिल्ली में मिला कोरोनावायरस से संक्रमित युवक इनका रिश्तेदार है।




12:33 AM, 04-MAR-2020

 26 दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध


भारत ने 26 तरह के फार्मा फॉर्मूला और दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल की ओर से गठित कमेटी ने सिफारिश की थी। इन दवाइयों का कच्चा माल चीन से आता है। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 58 तरह की दवाइयों के मॉलिक्यूल्स के लिए भारत करीब-करीब चीन पर निर्भर है। जबकि 12 तरह के मॉलिक्यूल्स पर भारत पूरी तरह चीन पर ही निर्भर है।

कमेटी ने यह सिफारिश भी की है कि दवा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रग सिक्योरिटी अथॉरिटी की स्थापना की जाए। विदेशों से दवा आयात पर सेस लगे। इससे प्राप्त राशि भारत में दवा उद्योग पर खर्च हो। पहले आने वाली पांच कंपनियों की सरकार मदद करे। हालांकि, शर्त यह हो कि कंपनी दवा की खपत भारत में ही करे।




12:31 AM, 04-MAR-2020

चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा निलंबित


भारत में कोरोना वायरस के दो ताजा मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक यात्रा परामर्श जारी करके तीन मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई वीजा निलंबित कर दिया जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। साथ ही परामर्श में तीन मार्च तक जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को जारी आगमन पर वीजा (वीओए) निलंबित कर दिया है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। परामर्श में कहा गया है कि जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं। यह परामर्श निलंबन को तत्काल प्रभाव से लागू करता है।




11:47 PM, 03-MAR-2020

कोरोनावायरस: अब तक 16 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, दिल्ली में 88 संदिग्धों की होगी जांच


संक्रमित युवक जिस विमान से आया उसके क्रू मेंबर रहेंगे निगरानी में


दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया युवक हाल ही में एयर इंडिया के विमान से आया था। जिस विमान से वह आया था उसके क्रू मेंबर को 14 दिनों तक निगरानी में रहने की अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा कि इस बीच अगर उनमें कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो वे तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से 25 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली आई थी। इसमें संक्रमित युवक ने उड़ान भरी थी। इससे पहले संक्रमित यात्री ने इटली की भी यात्रा की थी।



Pages