पार्लर में पैसे क्यों फूंकना...जब किचन की इस खास चीज से आ सकता है चेहरे पर निखार! - DIGITALMIRROR

DIGITALMIRROR

NEWS, BLOGS, SPORTS, FASHION, MOVIES, POLITICAL, EDITORIAL, NATIONAL NEWS SERVICE, INTERNATIONAL NEWS SERVICES ETC.

Breaking Posts

10/trending/recent

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 26 June 2023

पार्लर में पैसे क्यों फूंकना...जब किचन की इस खास चीज से आ सकता है चेहरे पर निखार!








 हमारे किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं, जो हमारे ब्यूटी के लिए भी काम आती हैं, और खर्च से भी बचाती हैं. इसी तरह है टमाटर. अगर आप चाहती हैं, कि फेस पर होने वाले पिंपल्स, दाग-धब्बे जल्दी से गायब हो जाएं, तो घर पर ही टमाटर से बने कुछ फेस पैक्स ट्राई कर सकती हैं... 


 हर महिला चाहती है, कि वह खूबसूरत दिखे. लेकिन कभी-कभी ऐज और गलत खानपान के चलते चेहरे और शरीर में गड़बड़ी होने लगती है. स्किन को सही ट्रीटमेंट न मिलने पर फेस पर पिंपल्स होने लगते हैं, और आगे चलकर यही दाग-धब्बे बन जाते हैं. इसलिए खाने के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन को पर्फेक्ट ढंग से ट्रीट करें. महिलाएं चेहरे को चांद जैसा चमकाने के लिए कई बार महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या पार्लर जाती हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ये असर खत्म हो जाता है. 


इसलिए पर्मानेंट निखार और सुंदरती के लिए आप घर पर ही किचन में रखी एक कमाल की चीज ट्राई कर सकती है. ये आपके लिए बेहद सस्ता होगा. हम आपको बताएंगे टमाटर से बने तीन फेस पैक के बारे में. दरअसल, टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो चेहरे की रंगत निखारने में मददगार होता है. आइये जानें कैसे बनाना है...

The Moms Co. 24 Hour Skincare Starter Kit With Natural Vita Rich Face Serum, Cream And Under Eye Cream







1. टमाटर और शहद का फेस पैक

घर पर आप अपने किचन से एक टमाटर लें और थोड़ा शहद. इन दोनों को मिलाकर शानदार फेस पैक बनाएं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन डीप क्लीन होगी, साथ ही स्किन सॉफ्ट बनती है. टमाटर और शहद का मिश्रण आपके चेहरे पर कील मुंहासों और काले निशानों को जल्द ही खत्म कर देगा. दरअशल, ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी के कारण होता है, जिसे साफ करने में टमाटर मददगार होता है. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें. 


2. टमाटर और नींबू

टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. साथ ही नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना गया है. टमाटर नींबू दोनो बेहतरीन क्लींजर माने जाते हैं. उनसे बना फेस पैक चेहरे की चमक बढ़ाने में बहुत ही मददगार है. यह स्किन को एक्सेस ऑयल को कम करने में काफी मदद करते हैं. टमाटर को पीसकर उसमें छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर पानी से चेहरा वॉश कर लें. इससे पिगमेंटेशन जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.




3. टमाटर और चीनी

आप टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें. इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें. फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं. इस पैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें और ड्राई हो जाने पर चेहरे को पानी से धो लीजिए. इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा.

No comments:

Popular Posts

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages