उमरिया - सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में जिला उमरिया में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। वृत नौरोजाबाद मे राम सिंह, बेहदे के कब्जे से 30 किलों महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। सरई घाट के नज़दीक 180 कीलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया व 1 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया । वृत प्रभारी मानपुर द्वारा मय आबकारी स्टाफ निर्धारित दर पर मदिरा विक्रय की जांच हेतु कंपोजिट मदिरा दुकान अमरपुर सी एस , ताला सीएस एवं कंपोजिट मदिरा दुकान ताला एफएल का औचक निरीक्षण किया गया। पाई गई अनियमितताओं के लिए विधिवत कार्यवाही कर आरोप पत्र दिया गया जिस पर आगामी दिनों में शस्ति अधिरोपित की जाएगी। जिले की कुल कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर कुल 210 किलो महुआ लाहन जब्त कर 02 न्यायलीन प्रकरण पंजीबद्ध किया । जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 21,000 हैं । कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक हनुमान सिंह व पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक अवध बघेल, रितिका साहू, विद्या सिंह व इंद्रभान सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।