रामकुमार सिंह प्यून शांती नगर जैव विविधता प्रशिक्षण केन्द्र ताला शासकीय सेवा से लगातार अनुपस्थित - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

रामकुमार सिंह प्यून शांती नगर जैव विविधता प्रशिक्षण केन्द्र ताला शासकीय सेवा से लगातार अनुपस्थित

 


सात दिवस के अन्दर शासकीय सेवा में उपस्थित होने के दिए गए निर्देश

उमरिया 28 नवंबर । उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि रामकुमार सिंह आत्मज स्वफूल सिंह प्यून शांती नगर जैव विविधता प्रशिक्षण केन्द्र ताला के पीछे मु./पोताला तहसील मानपुर जिला उमरिया दिसंबर 2022 से शासकीय सेवा से लगातार अनुपस्थित है। कार्यालयीन पत्र एवं रजिस्टर्ड डॉक तथा विशेष वाहक के माध्यम से सूचना देने के बावजूद भी आज दिनांक तक शासकीय सेवा में उपस्थित नहीं हुए हैऔर न ही कोई सूचना आपने इस कार्यालय को दी । उन्होने कहा कि  सात दिवस के अन्दर शासकीय सेवा में उपस्थित होवेंअन्यथा यह मानते हुए कि आपको शासकीय सेवा की आवश्यकता नही हैऔर आप शासकीय सेवा नहीं करना चाहते हैतदनुसार सेवा समाप्ति की नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Pages