लाड़ली बहना सेना को दिलाई गई शपथ - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

लाड़ली बहना सेना को दिलाई गई शपथ

 


उमरिया । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम इंदौर में प्रदेश के मुख्युमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । जिसका सीधा प्रसारण उमरिया जिले में गांव-गांव, पंचायत, जनपद पंचायत, जिला मुख्यालय सहित नगरीय निकायों के वार्ड स्तर तक देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि मैं शपथ लेती हूँ कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढाने का काम करूँगी। मैं अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस काम में हर संभव सहयोग करुँगी । मैं बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूँगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूँगी । मैं नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने साफ़ सफाई, बेटी बचाने - बेटी- पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लूंगी। 

Pages