उमरिया । कलेक्टर डॉ के डी त्रिपाठी के मागदर्शन मे चलाये जा रहे अभियान मे अब सफाई के बाद हनुमान घाट में पौधारोपण की तैयारी चालू हो गई जिसमे समाज के लोगो का
सहयोग मिल रहा हैँ । घाट के किनारे सफाई की गई और गड्डे खोदे गए जिसके बाद पूरी
तैयारी कर जल्द औषधि पौधे लगाए जाएंगे।
कलेक्टर डॉ के डी त्रिपाठी के मांगर्दशन मे चल रहे अभियान से अब निश्चित ही लोगो
मे नदी के प्रति लगाव और अपना पन जग रहा है, जो
की नदी को नए और सुन्दर रूप मे दिखने के लिए बेहतर हैँ। नेहरू युवा केंद्र के जिला
सामन्यक आदित्य सिंह, अखिलेश त्रिपाठी गोपाल पांडेय ऋषि
रिझारिया गुड्डा ताम्रकार आशीष शाहू राजू
शाहू कल्लू केवट उपस्थिति रहे.।