उमरिया । कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य का शत प्रतिशत परीक्षण आशा, ए एन एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा डोर टू डोर सर्वे करके किया जाए।
मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के मेहरा ने बताया कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक जिले में दस्तक अभियान
प्रारम्भ हो रहा है जिसमे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण आशा, ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा डोर टू डोर सर्वे करके इन बच्चों
में निमोनिया, एनीमिया ,दस्त रोग, जन्मजात विकृति, सिकल सेल, अंधत्व, परामर्श, कुपोषण, हाथ धुलाई, स्वाथ्य पोषण, विटामिन ए आदि बीमारीयों का परीक्षण किया जाएगा। यह अभियान बच्चों की
मृत्यु दर कम करने व उनके कुपोषण को रोकने में महत्व पूर्ण साबित होगा ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, रोहित सिंह, बीएमओ करकेली, बुद्धराम रहंगडाले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।