चलित पशु चिकित्सा इकाईयों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न - DIGITAL MIRROR

BREAKING

चलित पशु चिकित्सा इकाईयों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न

  

जबलपुर-

पशु पालन एवं डेयरी विभाग के कंचनपुर, आधारताल स्थित संभागीय कार्यालय में आज गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर जिले को आवंटित चलित पशु चिकित्सा इकाईयों को विकासखंड मुख्यालयों के लिये रवाना किया गया । इनमें से एक इकाई को जिला मुख्यालय पर तथा शेष को विकासखंड मुख्यालयों में रखा जायेगा । चलित पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी जिला पंचायत की  कृषि समिति के सभापति मनोहर सिंह जिला पंचायत भी मौजूद थे । चलित पशु चिकित्सा इकाइयों को रवाना करने के पहले यहाँ गौ रक्षा संकल्प का आयोजन भी किया गया।

गौरक्षा संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ने  गौ रक्षा के क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करने का, प्रतिदिन गाय के लिए भोजन के पूर्व एक रोटी अथवा समतुल्य राशि दान करने एवं अपने परिवार एवं मित्रों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ विनोद बाजपेयी द्वारा चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पशु चिकित्सकों, पैरावेट एवं वाहन चालकों को विभागीय गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है तथा बहुत समय से इसकी प्रतीक्षा थी अब पशुपालकों को घर पहुंच पशु चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी ने अवगत कराया कि गो आधारित उत्पादों गोनाइल, गोबर से पेंट निर्माण आदि के अतिरिक्त गोबर खरीदने तथा गाय पालने वालों को एवं प्राकृतिक खेती करने वालों को 900 रुपये प्रति पशु प्रदान करने के संबंध में भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने अपील की कि गौ ग्रास राशि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दान की जाये । जिससे गौशालाओं को अधिक अनुदान दिया जा सकेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन  डॉक्टर ज्योति तिवारी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ आशा बलानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री शिवरात्रे, उपसंचालक डॉ विवेकानंद मिश्रा, डॉ मीता दास, डॉक्टर सौरभ गुप्ता, डॉक्टर विष्णु गुप्ता, डॉ मनोज वैश्य, डॉक्टर नीता मिनोचा, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में पशुपालक तथा कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Pages