मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण में संभाग में 3 लाख 41 हजार से अधिक आवेदन हुये प्राप्त - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण में संभाग में 3 लाख 41 हजार से अधिक आवेदन हुये प्राप्त

 

जबलपुर-

       राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से शुरू हुआ है। इस दौरान अभियान के लिये चिन्हित 67 सेवायें प्रदान करने वाले सभी विभागों के मैदानी कार्यालयों में आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने के लिये संभाग में 6 हजार 146 शिविर लगाये गये। जिसमें 3 लाख 41 हजार 879 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 2 लाख 47 हजार 882 आवेदन स्वीकृत हुए स्वीकृति का प्रतिशत 74.43 है और लंबित आवेदन 90 हजार 377 है।

        मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वतीय चरण में नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, खसरे की नकल, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन जैसी सेवाओं को शामिल किया गया है । ये सेवायें  राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग से सबंधित हैं।

       मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वतीय चरण में चिन्हांकित सेवाओं हेतु प्रतिदिन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा निराकृत आवेदनों की संख्या की पोर्टल पर प्रविष्टि की जा रही है। इसके अलावा पंद्रह अप्रैल के पूर्व की स्थिति में चिन्हित 67 सेवाओं से सबंधित आवेदनों का निराकरण भी इस अभियान के दौरान किया जा रहा है। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के दौरान किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिये कमिश्नर संभाग के जिलों का भ्रमण कर प्रकरणों के निराकरण के लिये निर्देशित कर रहे हैं वहीं जिला स्तर पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत , एडीएम व संबंधित अधिकारी लगातार शिविरों का भ्रमण कर प्रकरणों के निराकरण करने के लिये मार्गदर्शन दे रहे हैं।

Pages