जबलपुर. नई बस्ती गोहलपुर स्थित दरबारे सफ़्वी में शुक्रवार 9 सितंबर को जलसए इमाम हुसैन व लंगर का आयोजन किया गया है. सज्जादानशीन हाजी सरदार हज़रत अब्दुल हकीम बाबा साहब की की सदारत में बाद नमाज़ मग़रिब फ़ातहा ख्वानी होगी. जिसके फौरन बाद लंगर ए आम का अहतिमाम किया गया है. बाद लंगर शायर हज़रात हज़रत इमाम हुसैन की शहादत पर कलाम पेश करेंगे. दरबार के गुलाम गौस, गुलाम राशिद गुलाम फ़रीद, गुलाम साबिर, मुहम्मद दानिश, मुहम्मद अख़्तर आदि ने अकीदतमंदों से न्याज़ और लंगर में तशरीफ लाने की गुज़ारिश की है.
