जबलपुर-
राजस्व विभाग से संबंधित
सीएम हेल्पलान की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण में जबलपुर जिले ने जुलाई माह
की रेटिंग में प्रदेश के अव्वल तीन जिलों में स्थान हासिल किया है। जिले को जुलाई माह
में राजस्व विभाग से प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में 73.45 वेटेज
स्कोर प्राप्त हुआ है।
जबलपुर जिले को माह
जुलाई में सीएम हेल्पलाइन से राज्य विभाग से संबंधित 703 शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
जिला प्रबंधन लोक सेवा चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार माह जुलाई में जबलपुर जिले ने
सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों का आवेदकों की संतुष्टि के साथ निराकरण करने में
60 में से 44.38 वेटेज स्कोर हासिल किया है।
श्री त्रिपाठी के अनुसार
राजस्व विभाग में संबंधित प्राप्त शिकायतों के निराकरण में माह जुलाई में छिंदवाड़ा
जिले ने 78.09 वेटेज स्कोर प्राप्त कर पहला और राजगढ़ जिले ने 75.51 वेटेज स्कोर प्राप्त
कर दूसरा स्थान हासिल किया है।