निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने आवेदन आमंत्रित - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने आवेदन आमंत्रित

 



जबलपुर-

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी द्वारा कृषकों को कृषि फसलों हेतु किराये पर ट्रेक्टर एवं यंत्र उपलब्ध कराकर सेवाएं देने के उद्देश्य से बैंक ऋण के आधार पर कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों को ऑनलाईन पोर्टल पर www.chc.mpdage.org के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। जिसमें ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों पर अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान (प्रोजेक्ट कास्ट का 40 प्रतिशत) क्रेडिट लिंक्ड बैंक एडेड अनुदान दिया जायेगा। भारत सरकार के एग्रीकल्चर इंफास्ट्रक्चर फंड (ए.आई.एफ) के अंतर्गत भी हितग्राही लाभ पाने पात्र होंगे।

      प्रत्येक आवेदक को धरोहर राशि दस हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर स्कैन कॉपी आवेदन के साथ पोर्टल पर अपलोड की जानी है। अधिक जानकारी के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर www.chc.mpdage.org  के माध्यम से अथवा जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Pages