उत्तराखंड बजट सत्र 2020 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गैरसैंण में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक शुरू - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

उत्तराखंड बजट सत्र 2020 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गैरसैंण में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक शुरू


उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू हो गया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बजट अभिभाषण से सत्र का आगाज किया। इससे पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गार्ड ऑफ लिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक समेत कैबिनेट के मंत्री विधायक मौजूद रहे।
 

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 45 मिनट का भाषण दिया। जिसमें सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का पर फोकस है। अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। राज्यपाल का भाषण हंगामे के बीच पूरा हुआ।

कांग्रेसी विधायकों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान विधायक हरीश धामी, करण मेहरा, मनोज रावत और प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक वेल में पहुंचे। विधायकों की सुरक्षा कर्मियों से खूब धक्का-मुक्की हुई। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गैरसैंण में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई।

बंशीधर भगत के वाहन के सामने दीपक जोशी ने किया हंगामा

बजट सत्र के दौरान जनरल ओबीसी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि पूरे देश और तमाम राज्यों में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने अगर इस वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की कोशिश की तो यूपी के 16 लाख कर्मचारी और तमात राज्य के कर्मचारी बिना किसी सूचना के हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी जिम्मेदार उत्तराखंड सरकार रहेगी और केंद्र सरकार रहेगी।

दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

दीपक जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के सामने भी हंगामा किया। जिसके बाद यहां जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा के जनरल ओबीसी कार्यकर्ता गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे हैं। 


बुधवार को ही होगा सदन में 2020-2021 का बजट पेश





मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभिभाषण का विरोध करने के संकेत दिए हैं। उसके तल्ख तेवरों को देखते हुए पहले ही दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं। सत्र में शामिल होने के लिए राज्यपाल भराड़ीसैंण पहुंच चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी भराड़ीसैंण पहुंचे।

 

सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अधिकांश विधायक देर शाम तक भराड़ीसैंण पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक ली। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया। 


इसी दिन प्रदेश सरकार सदन में 2020-2021 का बजट पेश करेगी। चार मार्च को कार्यमंत्रणा समिति की फिर बैठक होगी। इससे पूर्व स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन को शालीनता के साथ चलाने के लिए सहयोग की अपील की।
 

जनहित के मुद्दों को सदन में उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। हम इस दायित्व को पूरी ताकत के साथ उठाएंगे। सरकार ने तीन साल में कुछ नहीं किया। सदन में सरकार से इसका हिसाब लिया जाएगा। अभिभाषण में सरकार की झूठी तारीफ की गई तो विपक्ष इसका पुरजोर विरोध करेगा। सरकार की मंशा सदन चलाने की नहीं है, वो सिर्फ सरकारी कार्य निपटाकर भाग जाना चाहती है।
- डॉ.इंदिरा हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष

विपक्ष नियमों और परंपराओं के तहत जिन विषयों और मुद्दों को उठाएगा, सरकार उसका संतोषजनक जवाब देगी। सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। हमारी पूरी तैयारी है। हम आशा करते हैं कि राज्य के हित में विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
- मदन कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार

सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की अहम भूमिका है। मुझे पूरी आशा है कि विपक्ष पूर्व की तरह सदन की कार्यवाही निर्विघ्न संचालित करने में सहयोग करेगा।
- प्रेमचंद अग्रवाल, अध्यक्ष, विधानसभा



Pages