मां की शिकायत लेकर थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कही ऐसी दंग रह गई पुलिस - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

मां की शिकायत लेकर थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कही ऐसी दंग रह गई पुलिस


सर, मेरी मम्मी मुझे और मेरी छोटी बहन के साथ बहुत मारपीट करती है। कई दिनों तक हमें खाना भी नहीं देती। अब हम उनके साथ नहीं रहना चाहते। यह बात बुधवार को मुनिकीरेती थाने में एक 10 वर्षीय बच्ची ने कही। बच्ची की बात सुनकर मौजूद पुलिसकर्मी दंग रह गए। 
 

बुधवार को मुनिकीरेती थानाक्षेत्र निवासी एक दस वर्षीय बच्ची थाने पहुंची। बच्ची ने बताया कि उसकी एक छह वर्षीय छोटी बहन भी है। मम्मी हम दोनों बहनों को बहुत मारती है। बच्ची ने बताया कि उनके पिता भी मां के साथ नहीं रहते हैं।


अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज



दोनों के बीच विवाद है, जो परिवार न्यायालय में विचाराधीन है। इस बावत बच्ची ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी मां के साथ न रहने की इच्छा जताई। पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुनिकीरेती पुलिस ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Pages