कुछ सावधानियां बरतकर इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है। कोरोनावायरस को लेकर लोगों की बढ़ती चिंता के कारण देश में हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है।
255 फीसदी बढ़ी हैंड सैनिटाइजर की बिक्री
मंगलवार को रिटेल रिसर्च कंपनी कैनटर की एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल हैंड सैनिटाइजर की बिक्री 255 फीसदी बढ़ी है। इसका आकलन पिछले साल 23 फरवरी तक चार सप्ताह के दौरान हुई बिक्री और इस साल इसी अवधि में हुई बिक्री की तुलना करके किया गया है। साथ ही रिपोर्ट इसके अनुसार, लिक्विड सोप की बिक्री सात फीसदी बढ़ी है और घरेलू सफाई उत्पादों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।
भारत में छह पॉजिटिव केस
बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन केरल के थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन मरीज दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, जयपुर में मिले इटली के संक्रमित मरीज की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। दिल्ली के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं।
अमेरिका में अब तक नौ लोगों की मौत
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। वहीं 27 लोग इससे संक्रमित है और 236 लोगों को निगरानी में रखा गया है। मरने वालों में सबसे ज्यादा किंग काउंटी शहर से हैं यहां आठ लोगों की मौत हुई है।
चीन के वुहान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में 138 कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों पर किए गए अध्ययन में सामने आया कि अधिक आयु के ऐसे लोग जो किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान हैं, उनमें इसके संक्रमित होने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन, युवा भी इससे संक्रमित हो सकते हैं और अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
चीन के वुहान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में 138 कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों पर किए गए अध्ययन में सामने आया कि अधिक आयु के ऐसे लोग जो किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान हैं, उनमें इसके संक्रमित होने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन, युवा भी इससे संक्रमित हो सकते हैं और अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।