जम्मूः स्पेशल ट्रेनों के बावजूद होली पर आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी - DIGITAL MIRROR

ADVERTISMENT

BREAKING

जम्मूः स्पेशल ट्रेनों के बावजूद होली पर आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी


 


होली पर्व के एक सप्ताह पहले ट्रेनों में आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। होली पर उत्तर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बावजूद यात्रियों को आरक्षित टिकट नहीं मिल रही है। जम्मू और कटड़ा से यूपी, बिहार और दिल्ली जाने वाले स्पेशल और रोजमर्रा की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इन दिनों जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वेटिंग हॉल से लेकर प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्रियों का तांता लगा है।


 

जम्मू और आसपास के जिलों में काम करने वाले बाहरी राज्यों के लोग होली पर घर जाते हैं। ऐसे में इन दिनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिलने पर यात्री जरनल बोगी में भी सफर कर रहे हैं। कुछ यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए तड़के सुबह की स्टेशन पहुंच जाते हैं। 

जम्मू से प्रतिदिन वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा में आठ मार्च तक वेटिंग है, वहीं जम्मू-अजमेर पूजा एक्सप्रेस में दस मार्च तक वेटिंग है। राजधानी, वंदे भारत आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है। होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया है।


Pages