फैक्ट्री की देखभाल को रखे नौकर ने घर में किया हाथ साफ, पैसों से भरा बैग और सामान ले गया - DIGITAL MIRROR

BREAKING

फैक्ट्री की देखभाल को रखे नौकर ने घर में किया हाथ साफ, पैसों से भरा बैग और सामान ले गया


 


फैक्ट्री की देखभाल के लिए रखे एक नौकर ने मालिक के घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गया। घटना का पता उस समय चला जब फैक्ट्री मालिक दोपहर को घर खाना खाने के लिए आया।


 

नौकर के गायब होने और पैसों से भरा बैग व अन्य सामान चोरी होने के बाद उन्हें पता चला कि आरोपी फरार है। पुलिस ने जगदीश नगर निवासी कार्तिक सचदेवा की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के गांव ग्राम हैदरीपुर निवासी शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

कार्तिक सचदेवा द्वारा पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक उसकी बाल सिंह नगर में एमके इंटरप्राइजेज के नाम से होजरी फैक्ट्री है। आरोपी को उन्होंने फैक्ट्री की देखभाल के लिए पिछले तीन साल से रखा है। आरोपी उनके साथ घर पर ही रहता है और खाना भी उन्हीं के साथ खाता है। 27 फरवरी की रात को कार्तिक के पिता ने लिफाफे में पैसे डाल कर अलमारी में रख दिए और चाबी भी वहीं रख दी। 

शुक्रवार की सुबह कार्तिक के पिता अपने काम पर चले गए और कार्तिक फैक्ट्री चला गया। आरोपी फैक्ट्री नहीं आया और दोपहर को कार्तिक खाना खाने के लिए घर आया तो आरोपी वहां नहीं था। जिसके बाद कार्तिक ने पूछताछ की तो किसी को कुछ पता नहीं था। घर का सामान बिखरा था और पिता के कमरे की अलमारी टूटी थी, पैसे गायब थे। 

शक होने पर आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है। पीड़ित का कहना है कि अभी उसे इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि आरोपी घर से पिता के रखे पैसे के अलावा क्या-क्या सामान ले गया है। जिसके बारे में वह जानकारी बाद में देगा।


Pages